Android chrome mein dark mode kaise enable kare?

Dear Readers,
Classic Advice में आपका स्वागत हैं, आज की इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे की android chrome में dark mode कैसे enable करें। अब आप new android chrome या updated android chrome के dashboard को dark mode में कर सकते है जिससे आपके आंखों को थोड़ा बहुत सेहत मिलेगी। हालांकि अभी भी android chrome में किसी भी web pages को dark mode में नहीं कर सकते है, आशा करते है कि यह features भी हमें जल्द ही देखने को मिलेंगे, तबतक के लिए चलिए जानते है कि android chrome के dashboard को dark mode में कैसे करें।

Android chrome mein dark mode kaise enable kare?

अगर आपने अभी तक android chrome को update नहीं किया है, तो playstore में जाकर update कर लिजिए क्योंकि यह features केवल updated android chrome में available है। तो चलिए आगे की प्रक्रिया step by step जानते है, screenshot images के साथ।

Step : 1
सबसे पहले आप अपना chrome browser open करें और search bar में chrome://chrome-urls टाइप करके search करें, search करने के बाद आपके सामने एक page open होगा उसे थोड़ा निचे की ओर scroll down करें और scroll down करने के बाद आपको chrome://flags लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर click करें, जैैसे कि screenshot में दिखाया गया है।

Android chrome mein dark mode kaise enable kare?

Step : 2
Chrome://flags पर click करने के बाद एक और page open होगा उसमें आपको एक search-bar दिखाई देगा search bar में आपको Android Chrome UI dark mode टाइप करके search करना है, जैसे कि image में देख सकते हैै।

Android chrome mein dark mode kaise enable kare?

Step : 3
Android chrome UI dark mode सर्च करने के बाद आपके सामने एक और नया page open होगा उसमे आपको Android chrome UI dark mode के निचे Disable पर click करना है और desable पर click करते ही आपके सामने तीन तरह का pop-up आप्शन open होगा उसमे से आपको Enable वाले option पर click करके निचे की ओर Relaunch Now वाले button पर click कर देना है, जैसे कि निचे screenshot में दिखाया गया है।

Android chrome mein dark mode kaise enable kare?

Step : 4
Relaunch Now वाले button पर click करने के बाद अब आपको सीधे chrome dashboard या chrome homepage के ऊपर right corner में three dots पर click करना है उसके बाद settings पर और settings पर click करने के बाद page को थोड़ा scroll down करने पर आपको dark mode का option दिखाई देगा उस पर click करके dark mode को on कर दें, on करने के बाद आपके chrome का होमपेज white से dark में convert हो जायेगा, जैैसे कि आप निचे दिये गये screenshot में देख सकते हैैं।

Android chrome mein dark mode kaise enable kare?

Note अगर आपके chrome में तुुुरंत dark mode का option नहीं आता है, तो कृपया अपने android device को एक बार restart या off करके पुन: open करें उसके बाद dark mode का option आ जायेगा।

You can see this video :


तो friends इस तरह से आप android chrome में dark mode enable कर सकते हैं। अगर आपको इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव देना है या पूछना है, तो हमें कॉमेंट बाॅक्स में साझा कर सकते हैं, हम उसका reply जरूर देंगे तबतक के लिए Classic Advice को support करते रहिए, धन्यवाद।

Post a Comment

1 Comments

Please always write a positive words in the comment box.