Android phone se photo background auto remove kaise kare?

Dear Readers,
Classic Advice में आपका स्वागत हैं, आज हमलोग इस आर्टिकल में एक बहुत ही अच्छे और असरदार फोटोग्राफी online टुल के बारे में जानेंगे, जो बहुत ही कमाल की है। अक्सर हम मोबाइल फोन से एक sample फोटो background को remove करने में 5 से 10 मिनट्स लगा देते है जिससे हमारा समय बहुत waste होता है लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी online website के बारे में बताउंगा जंहा से आप सिर्फ 5 seconds में अपने फोटो background को remove कर सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल को continue करते हैं।

कमाल की online tool photo background remove करें सिर्फ 5 seconds में।

जो ये ऊपर आप image देख रहे हैं उसका background मैं उसी website से remove किया हूँ जो काफी अच्छी remove हुई है। तो चलिए step by step जानते हैं कि इस website से background को remove कैसे करना है वो भी सिर्फ 5 सेकेंड में।

Step - 1
सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी एक ब्राउजर open करें जैसे कि मैं chrome ब्राउजर open कर रहा हूँ और सर्च बार में www.remove.bg टाइप करके सर्च करें, सर्च करनेे के बाद सीधे आप उस website के होमपेज पर चले जायेंगे। अगर आपने browser को desktop mode में नहीं किया है, तो कर लिजिए, ब्राउजर को desktop mode में करने के बाद होमपेज को थोड़ा scroll down करें उसके बाद यंहा आप दो तरह से background को remove कर सकते है।
  1. फोटो upload करके
  2. फोटो का url पेस्ट करके
यंहा मैं आपको फोटो upload करके बता रहा हूँ, तो simply फोटो अपलोड करने के लिए 'select a photo' वाले button पर click करें जैसे कि आप निचे screenshot image में देख सकते हैं।

5 seconds mein background remove kare is website se

Step - 2
Select a photo वाले button पर click करते ही आपके मोबाइल की सभी फाइलें और फोटोज दिखने लगेगी अब आपको जिस फोटो का background remove करना है उसे आप select करें और फोटो select करते ही कुछ सेकेंड बाद आपके फोटो की background automatically remove हो जायेगी, जैैसे कि निचे screenshot में देख सकते हैं।

Photo background auto remove kare sirf 5 seconds में

Step - 3
अब आपकी फोटो की background पुरी तरह से remove हो चुकी है और अब आपको simply 'Download' वाले button पर click करके फोटो png डाउनलोड कर लेना है। अगर अभी भी आपको कोई doubt है, तो निचे दिये गये video को पूूरा देख लिजिए, समझ में आ जाएगा।


तो Dear Readers इस तरह से आप फोटो की background automatically remove कर सकते है। अगर आपको इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव देना है, तो हमें कॉमेंट करके बता सकते हैै उसका reply जरुर दिया जाएगा। तबतक के लिए Classic Advice को support करते रहियें, धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments