OFSS Intermediate 1st Merit List 2018 Released at ofssbihar.in, Download Intimation Letter Now.

हैलो दोस्तों,
बिहार विधालय परीक्षा समिति (BSEB) पटना ने बिहार डिग्री काॅलेज एडमिशन 2018 के Candidates के सुचना पत्र (Intimation Letter) को जारी कर दिया है। अब आवेदक अपने काॅलेज, बिषय और चयन से सम्बन्धित तमाम जानकारी के साथ नामांकन के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इन सभी के आलावा आप OFSS की अधिकारिक वेेेबसाइट "https://www.ofssbihar.in" पर जाकर अपने सुचना पत्र (Intimation Letter) को डाउनलोड कर सकते है। और नामांकन के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सुचना पत्र (Intimation Letter) कैसे डाउनलोड करें?

Intermediate Intimation Letter को डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिये गये स्टेप्स को फाॅलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आपको OFSS की आॅफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर इसके बाद पेज को निचे की तरफ स्क्रोल डाउन करना होगा, और "आवेदक इंटरमीडिएट (Intermediate) कक्षा में अपने चयन एवं नामांकन से सम्बंधित विद्यालय / महाविद्यालय एवं संकाय की जानकारी प्राप्त करने एवं अपना सूचना पत्र (Intimation Letter) डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें ।" लिंक पर क्लिक करेंं। जैसे कि निचे स्क्रीन शार्ट मेंं दिखाया गया है। 

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक वेब पेज ओपन होगा, जंहा से आप अपने सुचना पत्र (Intimation Letter) को प्रिन्ट/डाउनलोड कर सकते है।

  • यंहा पर अपना Application Reference No./Barcode No., Registered Mobile No.और Captcha code दर्ज करके "PRINT BUTTON" पर क्लिक कर देना है। और क्लिक करते ही आपका सुचना पत्र डाउनलोड हो जाएगा। और साथ ही उस सुचना पत्र का प्रिंट आउट भी ले सकते है। या अपने मोबाइल और लैपटॉप में सेव भी कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments