Some Important Shortcuts Of Keyboard.

हैलो दोस्तों,
तकनीक की दुनिया काफी फास्ट है। अगर आपको इनमें मास्टर बनना है, तो आपको भी इनकी तरह फास्ट होना होगा। दोस्तों मेरा मतलब है कि अगर आपको कम्प्यूटर में एडवांस बनना है, तो आपको कम्प्यूटर के कुछ इम्पोर्टेंट शाॅर्टकटस के बारे में जानना होगा एवं उन्हें याद करना होगा। दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट इसी विषय पर है, और मैं इस पोस्ट में आपको कम्प्यूटर के कुछ इम्पोर्टेंट शाॅर्टकटस एवं उसके प्रयोग के बारे में बताऊंगा। तो चलिए शुरू करते है।



Ctrl+N :- इस कमांड का प्रयोग करने पर आप एक बार ब्राउजर की नयी विंडो ओपन कर सकते है।


Ctrl+1 :- यदि आपके कम्प्यूटर पर चार या पांच टैब ओपन है, तो आप पहले टैब पर जाने के लिए Ctrl+1 प्रेस कर सकते है। ऐसे ही दूसरे टैब के लिए Ctrl+2, तीसरे के लिए Ctrl+3 इस्तेमाल कर सकते है।

Ctrl+9 :- अगर आपको आखिरी टैैैैब तक पहुंचना है, चाहेे आप 10 से ज्यादा टैब क्यों न खोल रखे हो। इसे प्रेस करते ही आप ब्राउजर की आखिरी टैब पर पहुंच जाएंगे।

Ctrl+Shift+T :- इस कमांड के जरिए आप आखिरी क्लोज टैब को फिर से खोल सकते है।

Alt+F4 :- इस कमांड से आप अपने विंडो को बंंद कर सकते है। अगर ब्राउजर मे कई सारी टैब ओपन है, तो भी ये पूरी विंडो को बंद कर देगा।

Alt+tab :- इसके दबाने के साथ ही आपके डेस्कटॉप पर खुुुुले सारे प्रोग्राम एक साथ सामने आ जायेेंगे, जिसके बाद उनके बीच आप किसी को भी चुन सकते है।

■■■■■ :- यदि आप विंडोज के यूजर है, तो आप नयी वर्चुअल डेस्कटॉप भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको Windows+Ctrl+D प्रेस करना होगा। और करंट वर्चुअल डेस्कटॉप को बंद करने के लिए Windows+Ctrl+F4 प्रेस करना होगा। और डेस्कटॉप चेंज करने के लिए Windows key+Ctrl+right key का प्रयोग करना होगा।

Window+D :- इस कमांड के जरिए आप सारी विंडो को एक साथ मिनीमाईज कर सकते है।

Window+R :- इस कमांड के जरिए आप अपने कम्प्यूटर पर Run Box ओपन कर सकते है।

Shift+Del :- शिफ्ट के साथ डिलीट की दबाने से कोई भी फाइल परमानेेंटली डिलीट की जा सकती है।

Ctrl+Shift+Space :- इन तीन की को एकसाथ प्रेस करके टाॅस्कबार ओपन कर सकते हैै।

Shift+tab :- जिस तरह टैब दबाकर आगे बढ़ा जाता है, उसी तरह शिफ्ट के साथ टैब दबाने से पीछे जा सकते है।

Ctrl+Alt+Del :- इस कमांड के जरिए आप अपने कम्प्यूटर को लाॅग ऑफ, रिस्टार्ट, शटडाउन आदि कर सकते है। इस कमांड का प्रयोग कम्प्यूटर हैंग होने की स्थिति मेें भी किया जाता है।

Alt+Space :- इस कमांड के जरिए आप मिनीमाईज, मैक्सिमाईज, रिस्टोर एवं क्लोज आदि जैसे काम कर सकते है।

Shift+➡ :- इस कमांड के जरिए आप कंटेंट सेलेक्ट कर सकते है।

Window+L :- इस कमांड के जरिए आप अपने कम्प्यूटर को लाॅक कर सकते है।

Window+E :- इस कमांड के जरिए आप माॅय कम्प्यूटर एक्सप्लोरर ओपन कर सकते है।

F 1 :- इस की के जरिए आप मदद प्राप्त कर सकते है।

F 2 :- इस की के माध्यम से आप किसी फाइल या फोल्डर को रिनेम कर सकते है।

F 3 :- इस की का प्रयोग सर्च कमांड ओपन करने के लिए किया जाता है।

F 5 :- इस की के जरिए कम्प्यूटर को रिफ्रेश कर सकते है।

F 11 :- इस कमांड के जरिए डेस्कटॉप फुुुुल स्क्रीन पर कर सकते है। और फुुुुल स्क्रीन एग्जिट करने के लिए फिर से आपको F11 प्रेस करना होगा।

F 12 :- इस कमांड के जरिए आप कोई भी फाइल को सेव एस कर सकते है।

और लास्ट में एमएस आॅफिस एवं अन्य सॉफ्टवेयर में प्रयोग की जाने वाली इम्पोर्टेंट शाॅर्टकटस कीज :-

Ctrl+A :--------------- Select all

Ctrl+B :--------------- Bold

Ctrl+C :--------------- Copy

Ctrl+D :--------------- Font

Ctrl+E :--------------- Center

Ctrl+F :---------------- Find

Ctrl+O :--------------- Open

Ctrl+P :--------------- Print

Ctrl+Q :--------------- Close

Ctrl+N :--------------- New file

Ctrl+S :--------------- Save

Ctrl+V :--------------- Pest

Ctrl+X :--------------- Cut

Ctrl+U :--------------- Underline

Ctrl+R :--------------- Reload

Ctrl+Y :--------------- Redo

Ctrl+Z :--------------- Undo

Ctrl+G :--------------- Go to

Ctrl+I :---------------- Italic

Ctrl+M :--------------- Move

तो दोस्तों मुझे विश्वास है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से कीबोर्ड शाॅर्टकटस के बारे मे कुछ न कुछ जानकारी अवश्य मिली होगी।

Post a Comment

0 Comments