फोन खो जाए, तो सबसे पहले क्या करें?

नमस्कार दोस्तों,
दोस्तों, हम सभी एक न एक बार फोन खोने जैसे हादसे का शिकार हुए है। फोन चोरी हो जाता है, खो जाता है या कभी कहीं छूट जाता है। फोन खो जाने के बाद लोग पागल से होने लगते है, जो जाहिर- सी बात है। आखिर फोन में काफी कुछ इम्पोर्टेंट डाटा भी होता है। लेकिन परेशान होने से कुछ नहीं होता है, इसलिए बेहतर है कि ऐसी स्थिति में थोड़ा दिमाग से काम लिजिए। तो दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको बता रहा हूँ कि फोन खोने के बाद क्या करना चाहिए।

फोन खो जाए , तो सबसे पहले करें ये छह काम :-


(1) सबसे पहले काॅल करें :- 
आपका जो फोन खो गया है, उस पर काॅल करें। काॅल नहीं लग रहा हो तो मैसेज करें। हो सकता है कि आपका फोन किसी भले इंसान के पास हो, और वों आपका फोन लौटा दें।

(2) पासवर्ड बदलें :-
यदि फोन खो जाए, तो किसी डेस्कटॉप या मोबाइल से लाॅग इन कर सभी पासवर्ड बदल लें। सभी शोसल अकाउंट, ईमेल आदि के पासवर्ड बदल दें।

(3) एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर :-
यह एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर आपके खोय हुए स्मार्ट फोन की लोकेशन जानने का काम आ सकता है। इससे आप अपने खोय हुए एंड्रॉयड डिवाइस को लाॅक भी कर सकते है।

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर कैसे काम करता है?
तो दोस्तों एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर के बारे मे थोड़ा डिटेल्स में जान लेते है, की इस सर्विस का उपयोग करके आप अपने खोय हुए मोबाइल का लोकेशन कैसे जान सकते है और खोय हुए मोबाइल फोन को लाॅक कैसे कर सकते है, तो ये सब करने के लिए निचे दिये गये स्टेप्स को फाॅलो किजिये।

👉 फाॅलो दिज स्टेप्स :-

स्टेप्स 1
सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर मे जाए और सर्च बार मे "एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर" टाइप करके सर्च करें। सर्च करने के बाद गूगल आपको बहुत सारे रिजल्ट दे देगा, उसमे से आपको इस रिजल्ट पर क्लिक करना है। जैसे कि स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है।



स्टेप्स 2

इस रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज खुलेगा, जैसे कि निचे स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है। यंहा आपको अपने जीमेल से लाॅग इन होने को कहा जाएगा, तो इसमे आपको उस जीमेल से लाॅग इन होना है। जो आपके खोय हुए मोबाइल में लाॅग इन है।



स्टेप्स 3
लाॅग इन होन के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा। जैसे कि निचे स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है। इसमें आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे। यंहा से आप अपने खोय हुए मोबाइल को लोकेट और लाॅक कर सकते है।



तो इस तरह एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की सहायता से आप अपने खोय हुए मोबाइल फोन का लोकेशन पता कर सकते है।


(4) सिम ब्लाॅक करें :-
अपने टेलीकॉम आॅपरेटर से संपर्क कर अपने सिम को ब्लाॅक करवा दें। ऐसा करने से कोई आपका सिम नहीं प्रयोग कर पायेगा।

(5) पुलिस को इंफॉर्म करें :-
आप पुलिस के पास जाकर खोय हुए मोबाइल के बारे में एक शिकायत दर्ज करा लें।

तो दोस्तों मुझे विश्वास है कि आपको यह जानकारी बेहद रोचक लगेगा। अगर इस पोस्ट से सम्बन्धित आपके मन में कोई सवाल, सुझाव या और कोई जानकारी है, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments