HOW TO CHECK RESULTS 10th AND 12th OF BIHAR BOARD.

हैलो दोस्तों,
कैसे है, आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ, कि आप अपने 10th & 12th का रिजल्ट आप अपने मोबाइल से कैसे चेक कर सकते है, तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।

Check 10th and 12th Exam results

स्टेप्स :- 1
सबसे पहले आप अपने  क्रोम ब्राउजर को ओपन कीजिए। ओपन करने के बाद सर्च बार में बिहार बोर्ड की आॅफिसियल वेबसाइट "www.biharboardac.in" टाइप करके सर्च कीजिए। सर्च करने के बाद आपके सामने बिहार बोर्ड की आॅफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी। अब आपको पेज को निचे की तरफ स्क्रोल करना है और रिजल्ट वाले आॅप्शन पर क्लिक करना है। जैसे कि निचे स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है।

Check 10th & 12th Exam results.

स्टेप्स :- 2
रिजल्ट वाला आॅप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा। जिसमें बहुत सारे exams के रिजल्ट अपलोड होंगे। उसमें से जो भी आपके exams का रिजल्ट होगा उस पर क्लिक कर देना है। जैसे कि निचे स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है।

Check 10th & 12th exam results


स्टेप्स :- 3
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा, जंहा आप अपना नाम, रौल नंबर, रौल कोड डालकर गेट रिजल्ट वाले  बाॅटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका रिजल्ट शो हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप बिहार बोर्ड 10th & 12th का रिजल्ट चेक कर सकते है, उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए यूजफुल साबित होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बन्धित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पुछ सकते है।

Post a Comment

2 Comments

  1. Replies

    1. Thanks Classically, you are lucky because you are 1st commenter on this blog so many many congratulations to you and love u by Classic Advice Team ☺

      Delete

Please always write a positive words in the comment box.